अजब-गजब
महिला को चुकानी पड़ी ऑनलाइन खरीदे एक केले की कीमत 87000 रुपए…

हम जब दूकान पर केला खरीदने जाते है तो वह या तो 15 रुपए का पड़ता है या फिर 20 . ऐसे में एक महिला को केला लेने बहुत ही महंगा पद गया. जी दरअसल में महिला ने ऑनलाइन केला खरीदा जो उसे 87000 रुपए का पड़ा. जी हाँ, आपको सुनने में इतनी हैरानी हो रही है तो सोचिए कि उस महिला को कितनी हैरानी हुई होगी. दरअसल में यह मामला ब्रिटेन का है जहाँ पर एक महिला बॉबी गार्डन ने ब्रिटेन के सुपरमार्केट चेन से ऑनलाइन शॉपिंग की.
शॉपिंग के वक्त जब महिला ने सामन ऑर्डर किया तब सामान का बिल 100 पाउंड से भी कम का बिल बना, लेकिन जब सामान उनके घर आया तो बिल देखकर महिला की आँखे खुली की खुली रह गई. घर आए बिल पर केले की कीमत 930.11 पाउंड (87000) रुपए लिखी थी जिसे देखकर महिला को कुछ समझ नहीं आया और वह हक्की-बक्की रह गई.