राज्य

महिला को फोन कर मांगा ओटीपी नंबर और फिर ट्रांसफर कर दिए 18 हजार रुपये

एक महिला से फोन के जरिये एक व्यक्ति ने अठारह हजार रुपये ठग लिए। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

07_01_2017-7money

सेक्टर-23 निवासी गगनदीप कौर के पेटीएम वॉलेट से 18 हजार रुपये ट्रांसफर करने के आरोपी युवक को साइबर क्राइम सेल ने दिल्ली से दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान दिल्ली निवासी योगेश कुमार (राहुल राय) के रूप में हुई है। आरोपी से साइबर सेल ने 22 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

साइबर सेल ने आरोपी को शुक्रवार जिला अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड मांगा। रिमांड लेने के लिए पुलिस ने दलील दी कि योगेश कुमार से लैपटॉप और ठगी की रकम बरामद करनी है। गिरोह के अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए बिहार लेकर जाना है। अदालत ने पुलिस की दलील सुनने के बाद आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

सेक्टर-23 निवासी गगनदीप कौर ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 9 दिसंबर की शाम को उसके मोबाइल पर राहुल राय ने फोन कर खुद को पेटीएम के नोएडा स्थित हेडक्वार्टर का कर्मचारी बताकर ओटीपी नंबर हासिल किया था। इसके बाद राहुल ने गगनदीप कौर के वॉलेट से 18 हजार रुपये अपने वॉलेट में ट्रांसफर कर लिए थे। सेक्टर-17 थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया था।

Related Articles

Back to top button