महिला को 73 000 का झटका, नोट बदलवाने में कहीं आपके साथ भी न हो जाए ऐसा
सादिका ने बताया कि वह ब्रिटेन में रहती हैं। कुछ दिन पूर्व पति एमए खान के साथ हजरतगंज के क्ले स्क्वायर निवासी अपनी बहन के घर आई थी। मंगलवार को पति को सीने में दर्द के चलते लारी कार्डियोलॉजी में भर्ती कराना पड़ा।
इसी दिन रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1000 व 500 रुपये के नोट बंद करने का ऐलान कर दिया। सादिका ने किसी तरह खर्च चलाया। बृहस्पतिवार को वह 63000 रुपये के करंसी नोट बदलवाने के लिए एसबीआई मुख्य शाखा पहुंची लेकिन वहां जबरदस्त भीड़ थी।
इसी बीच युवक ने कहा कि अगर वह अकाउंट से निकाले गए 10000 रुपये उसे दे दे तो बैंक अफसरों को समझाकर 63000 रुपये के बदले नई करंसी दिला देगा। सादिका राजी हो गईं और उसे पूरी रकम दे दी।
रुपये लेकर शातिर काउंटर के पास गया और कर्मचारियों से कुछ बातचीत करने लगा। सादिका की नजर इधर-उधर होते ही शातिर गायब हो गया। सूचना पाकर हजरतगंज पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह का कहना है कि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों से टप्पेबाज की पहचान कराई जा रही है।