नई दिल्ली। साउथ-ईस्ट दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में शहर की एक महिला जज के साथ कथित तौर पर मिसबिहेव करने के मामले में एक पुलिस कांस्टेबल पर केस दर्ज कर लिया गया है और उसे सस्पेंड कर दिया गया है।
एक पुलिस ऑफिसर का कहना है कि कांस्टेबल ने कथित तौर पर शराब पी रखी थी, उसने जज के साथ मिस विहेब किया और उनका वीडियो बनाने की कोशिश की, गंदी भाषा का इस्तेमाल किया और जब जज ने विरोध किया तो उन्हें धमकाया।
रविवार की घटना
-घटना रविवार की है जब मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अपने पति और बच्चों के साथ अपनी कार में किसी रस्म को अदा करने कालिंदी कुंज के एक घाट पर पहुंची थी।
-एफआईआर के मुताबिक जज ने घाट के पास पुलिस पोस्ट के करीब अपनी कार पार्क की थी।
-जब वे लौट रहे थे तो उन्होंने देखा कि कांस्टेबल उनकी कार की तस्वीरें ले रहा है।
– मजिस्ट्रेट ने उससे जब फोटो खींचने की वजह पूछी तो उसने वरबली बदसलूकी की।
-अपनी कंपलेंट में जज ने कहा है कि, ‘उसने मुझसे कहा कि जाओ-जाओ यहां से, मेरी मर्जी। उसके बात करने के ढंग से मुझे लगा कि वह पूरी तरह नशे में है। उसने मुझे गालियां दीं। ’
कार के अंदर फैमिली के साथ बैठी रही महिला जज
-कांस्टेबल के व्यवहार से हैरान मजिस्ट्रेट ने जैतपुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ को फोन किया। एसएचओ का नंबर पुलिस पोस्ट के की दीवारों पर लिखा था।
-एसएचओ ने जज से कहा कि हमारी टीम तुरंत पहुंच जाएगी आप इंतजार करें।
जज का कहना है कि मैं अपने पति और बच्चों के साथ कार के अंदर ही बैठी रही, हमें डर था कि कहीं कांस्टेबल कुछ कर न दें क्यों कि वह पूरी तरह नशे में था।
-कुछ ही मिनटों में पुलिस टीम वहां पहुंच गई जिसके बाद मजिस्ट्रेट कार से बाहर निकली।
-जैसे ही जज बाहर निकली कांस्टेबल अचानक वायलेंट हो गया। मजिस्ट्रेट ने अपनी कंपलेंट में कहा, ‘मुझे हैरानी हुई की किसी भी पुलिस अधिकारी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की। वह मेरी तरफ यह कहते हुए बढ़ा कि अभी देखता हूं, मुझसे बचकर किधर जाएगी’