स्पोर्ट्स

महिला जूनियर एशिय कप हॉकी बेहद अहम : नवजोत

hokeyचांगझू (चीन)। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर नवजोत कौर ने बुधवार को कहा कि टीम के लिए एशिया कप बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस टूर्नामेंट के जरिए भारतीय टीम के पास जूनियर विश्व कप-2०16 के लिए क्वालीफाई करने का मौका होगा।भारतीय टीम की उप-कप्तान नवजोत ने कहा, ‘‘हमारे लिए यह टूर्नामेंट बेहद अहम है, क्योंकि हमें यह जूनियर विश्व कप-2०16 में प्रवेश करने का मौका देगा। टीम की हर सदस्य अपनी जिम्मेदारी बखूबी समझती हैं और अपनी क्षमता का पूरा इस्तेमाल करने का आश्वासन देती हैं।’’
भारतीय टीम पांच सितंबर को उत्तर कोरिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टूर्नामेंट 13 सितंबर तक चलेगा। नवजोत ने कहा, ‘‘एक मिडफील्डर के तौर पर मुझे अधिक सक्रिय और फिट होना होगा ताकि मैं डिफेंस और फॉरवर्ड दोनों को मदद दे सकूं। मैं टीम की रणनीतियों पर काम कर रही हूं और तय योजना के अनुरूप मैदान पर प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही हूं। टीम मैदान को पूरा कवर करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, साथ ही गेंद पर अधिक से अधिक समय तक कब्जा बनाए रखना हमारी रणनीति होगी।’’

Related Articles

Back to top button