महिला ने दुराचार व लूट की दर्ज कराई रिपोर्ट
रायबरेली। गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के जतुवा टप्पा गांव निवासिनी एक महिला के साथ कथित तौर पर लूट एवं दुराचार की घटना धोखे से अंजाम दी गई। पुलिस की आरम्भिक पडताल में सन्देहास्पद नजर आ रही है। फिर भी पुलिस शिकायत करने वाली महिला के बयानों को आधार बनाकर जांच में जुटी है। घटना की वादिनी के अनुसार गांव जतुवा निवासी छविनाथ 24 जून को अपने एक मित्र के साथ उसके घर आया और उसके पति को नौकरी दिलाने की पेशकश की। जो व्यक्ति छविनाथ के साथ आया था उसने कहा कि नौकरी उसे आसानी से मिल सकती है। अतः उसे अपने कागज बनवाने चाहिए। थोडी देर सोच.विचार के बाद पति अपनी पत्नी को नौकरी कराने की बात पर राजी हो गया। अतः पति व उसका चचेरा भाई व पत्नि तीनो लोग छविनाथ व उसके साथ आये अजनबी के साथ कागज तैयार करवाने रायबरेली चले गये। छविनाथ रास्ते से ही कोई काम बताकर चला गया। सदर तहसील पहुंचने पर अजनबी ने पति व चचेरे भाई को किसी कार्यालय में बैठा दिया और पत्नि को साहब से मिलाने के बहाने मोटर सायकिल पर बैठाकर चल पडा। महिला अजनबी ने उसे चाय पिलायी थी, उसके थोडी देर बाद वह सुध.बुध खो बैठी। केमती के अनुसार अजनबी उसे फतेहपुर बाईपास ले गया जहां छविनाथ पहले से ही मौजूद था। थाने पर दी गई शिकायत मे उसने कहा कि दोनों ने उसे जान.माल की धमकी देकर रातभर बारी.बारी से बलात्कार किया और करीब पचास हजार के जेवर व तीन हजार की नकदी लूट ली। शिकायत के अनुसार दोनो आरोपी उसे सुनसान जंगल मे छोडकर भाग गये। बाद मे किसी तरह थाने आकर सूचना दी गयी।