महिला फैकल्टी का थाने में हंगामा, डायरेक्टर गिरफ्तार
महिलाओं ने पुलिस पर डायरेक्टर से मिलीभगत का आरोप लगाया, जिसके बाद पुलिस ने डायरेक्टर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। उधर, गिरफ्तारी न होने से गुस्साईं फैकल्टी फिर शाम को थाने पहुंची तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है की बृहस्पतिवार को इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कालेज की महिला फैकल्टी ने डायरेक्टर पर मीटिंग के बहाने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। पुलिस ने डायरेक्टर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
शुक्रवार को आरोपी की गिरफ्तारी न होने से गुस्साईं महिला फैकल्टी सुबह थाने पहुंचीं और नारेबाजी की। उनका कहना था कि डायरेक्टर से महिला टीचर्स ही नहीं, बल्कि पूरा कालेज परेशान है।
वह आए दिन स्टाफ को परेशान करते हैं। शाम को फिर थाने पहुंची महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपी को सोफे पर बैठाकर उसकी सेवा कर रही है। महिला फैकल्टी का आरोप है कि पुलिस ने उनसे मेडिकल कराने को कहा।
महिला ने बताया की डायरेक्टर ने हाथ पकड़ा था। ऐसे में मेडिकल में क्या सामने आएगा। पुलिस डायरेक्टर से मिली हुई है, उधर, आरोपी ने आरोप निराधार बताए हैं।
एएसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जांच में आरोप सही मिलने पर डायरेक्टर प्रबल चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया।