महिला रिसर्च स्कॉलर के साथ बॉयज हॉस्टल में रेप : जेएनयू

दिल्ली स्थित जेएनयू में 28 साल की एक महिला रिसर्च स्कॉलर द्वारा बॉयज हॉस्टल में रेप की शिकायत की गई है| शिकायत पर पुलिस ने यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट अनमोल रतन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. रतन, लेफ्ट की स्टूडेंट यूनियन आइसा से भी जुड़ा था. मामला सामने आने के बाद उसे आइसा से निकाल दिया गया|
पीड़िता ने जून में फेसबुक पर पोस्ट किया था, “क्या किसी के पास सैराट फिल्म है?’ फिल्म की कॉपी देने के बहाने अनमोल शनिवार को उसे गर्ल्स हॉस्टल से बॉयज हॉस्टल ब्रह्मपुत्र ले गया| आरोपी अनमोल रतन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) का वर्कर भी है| देर रात तक उसे अरेस्ट नहीं किया जा सका था| विक्टिम जेएनयू में पीएचडी की फर्स्ट इयर की स्टूडेंट है|
पीड़िता का आरोप है, ब्रह्मपुत्र हॉस्टल पहुंचकर अनमाेल ने उसे एक नशीली ड्रिंक दी और फिर रेप किया| उसका ये भी कहना है कि वारदात के बाद अनमोल ने उसे जबरदस्ती कमरे में रोके रखा. साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी| इसके बाद विक्टिम ने रविवार को वसंत कुंज (नॉर्थ) थाने में इसकी शिकायत दी. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है|