महिला विश्वकप: आज भारत-पाक के बीच होगा महामुकाबला
विश्वकप में पाक से कभी नहीं हारी है टीम इंडिया
पुरुषों की तरह भारतीय महिलाएं भी विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा जीत हासिल की है। विश्वकप में दोनों के बीच अबतक दो मुकाबले हुए हैं। पहला 2009 और दूसरा 2013 में खेला गया था। दोनों ही बार टीम इंडिया के हाथ बाजी लगी है। वहीं दोनों के बीच अब तक 9 मैच खेले गए हैं और सभी में टीम इंडिया विजयी रही है।
एक बार फिर मंधाना पर फिर होगी नजर
भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। मंधाना ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक दो मैचों में कुल 196 रन बना चुकी हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 106 रन की पारी खेली थी वहीं इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 90 रन बनाए थे। सबसे अधिक रन बनाने के मामले में मौजूदा टूर्नामेंट में मंधाना दूसरे नंबर पर हैं। उनसे पहले श्रीलंका की सी अटापट्टुू हैं जो दो मैचों में 231 रन बना चुकी हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत- मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, वेदा कृष्णामूर्ति, मोना मेशराम, पूनम राउत, दीप्ति शर्मा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडेय, एकता बिष्ट, सुषमा वर्मा, मानसी जोशी, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव और नूजत प्रवीन।
पाकिस्तान- सना मीर (कप्तान), अस्माविया इकबाल, आयशा जफर, डियाना बेग, गुलाम फातिमा, इराम जावेद, जावेरिया खान, कैनात इम्तियाज, मारिना इकबाल, नाहिदा खान, नैन आबिदी, नाशरा संधू, सादिया यूसुफ, सिद्रा नवाज, वहीदा अख्तर और बिस्माह महरूफ