राष्ट्रीय

महीनों बाद ड्रिप लगाकर CM दफ्तर पहुंचे पर्रिकर, लोगों ने की तारीफ

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर नए साल में राज्य सचिवालय पहुंचे और कैबिनेट साथियों के साथ मीटिंग की. सोशल मीडिया पर फोटोज सामने आने के बाद लोगों ने उनके साहस की तारीफ की और बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआएं दी.
महीनों बाद ड्रिप लगाकर CM दफ्तर पहुंचे पर्रिकर, लोगों ने की तारीफ
एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, पर्रिकर करीब 5 महीने बाद अपने ऑफिस पहुंचे. सीएम अग्नाशय संबंधी बीमारी से ग्रसित हैं और वह अक्टूबर से ज्यादातर समय अपने घर में ही हैं.

आपको बता दें कि दिसंबर में बंबई उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री पर्रिकर की मेडिकल जांच कराने और उनकी बीमारी को जानकारी सार्वजनिक करने की मांग करने वाली एक याचिका खारिज कर दी थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, पर्रिकर सरकारी गाड़ी से सचिवालय पहुंचे. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे नए साल पर पॉजिटिव स्टेप करार दिया. हालांकि, कुछ लोग उन्हें आराम करने की सलाह देते दिखे. वहीं, 16 दिसंबर को पर्रिकर ने जौरी और मंडोवी ब्रिज के निमार्ण कार्यों का निरीक्षण किया था. पिछले साल फरवरी से ही उनका इलाज चल रहा है.

इससे पहले पर्रिकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गोवा का शिलान्यास करते हुए भी नजर आए थे. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर भी मौजूद थे. अक्टूबर में उन्होंने अपने घर पर ही कैबिनेट मंत्रियों की मीटिंग की थी. इस फोटो में वे गोवा विधानसभा के स्पीकर प्रमोद सावंत के साथ अपने घर पर मीटिंग करते दिख रहे हैं.

Related Articles

Back to top button