राज्य

महेसाणा में मिलावटी भांग पीने से पुलिस इंसपेक्टर सहित अब तक चार की मौत

1_1457675701दस्तक टाइम्स एजेंसी / मेहसाणा।मेहसाणा जिले के बुडासन गांव में महाशिवरात्रि के अवसर पर मिलावटी भांग पीने से एक पुलिस इंसपेक्टर की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि काडी थाने से संबंद्ध इंसपेक्टर राकेश पटेल ने एक ग्रामीण द्वारा प्रसाद के तौर पर दी गई भांग खाई थी, जिससे वह बीमार हो गया और आज अहमदाबाद के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
 
– सोमवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर गांव के मंदिर में भांग बंटी थी।
– दूसरे दिन मंगलवार तड़के करीब 15 से 20 लोगों के बीमार होने की खबर आई
– देर शाम तक मरीजों की संख्या बढ़ती चली गई और आंकड़ां 265 तक जा पहुंचा।
– लगभग पूरे गांव के ही बीमार पड़ने की खबर से पूरे जिले में हड़कंप मच गया। कडी तहसील से ताबड़तोड़ डॉक्टर्स की टीमें भेजी गईं।
– इलाज के दौरान गुरूवार को तीन व्यक्तियों की मौत हो गई थी, जबकि पुलिस इंसपेक्टर राकेश पटेल की शुक्रवार सुबह मौत हो गई।
– महेसाणा जिले के अलग-अलग अस्पतालों में अब भी 50 से अधिक मरीज भर्ती हैं।
– भांग के नमूने प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए हैं।

Related Articles

Back to top button