राजनीतिराष्ट्रीय

मांझी ने बिहार में हार के लिए मोदी और शाह को ठहराया जिम्मेदार

ham3-1438894988बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बिहार विधानसभा में एनडीए की हुई करारी हार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया है।

 मांझी ने कहा कि एनडीए ने बिहार विधानसभा चुनाव इन दोनों नेताओं के नेतृत्व में लड़ा था, इसलिए जिम्मेदारी भी उन्हीं की बनती है। उन्होंने मांग की है कि हार की समीक्षा के लिए राजग घटक दलों की बैठक बुलाई जानी चाहिए।

हालांकि हार के लिए मांझी खुद को और भाजपा के अन्य सहयोगियों को भी दोषी माना। वहीं दूसरी ओर भाजपा नेताओं ने मांझी के आरोप को खारिज करते हुए इसे उनकी दबाव की राजनीति करार दिया है।

 भाजपा ने कहा है कि मांझी अपनी राजनैतिक महत्वाकांक्षा के कारण ऐसे बयान देते रहेंगे।

 मांझी आने वाले दिनों में सत्ता सुख के लिए लालू यादव से भी अपनी नजदीकी बढ़ाएंगे और चाहेंगे कि भाजपा दबाव में आकर केंद्र में उनको या उनके बेटे को कोई पद दिलवाए।

 

Related Articles

Back to top button