दिल्ली

मांस कारोबार से नाम जुड़ने पर घिरे भाजपा विधायक संगीत सोम

sangeet-som-dadri-56119b58b8bdc_exlstदस्तक टाइम्स/एजेंसी दिल्ली(11 अक्टूबर):  दादरी के बिसाहड़ा गांव में गोमांस खाने के आरोप में इकलाख की हत्या के मामले में आरोपियों का पक्ष लेने वाले सरधना (मेरठ) के भाजपा विधायक संगीत सोम अब खुद मांस कारोबार से जुड़े होने के आरोपों से घिर गए हैं।
उनके एक नहीं बल्कि दो मीट फैक्ट्रियों के डायरेक्टर होने का पता चला है। कंपनियों की वेबसाइट में उनका नाम बतौर डायरेक्टर दिया गया है।
उनके साथ दोनों कंपनियों में एक डायरेक्टर खुर्जा के रहने वाले मोइनुद्दीन बताए गए हैं। अलीगढ़ में जमीन खरीद में सोम समेत इन्हीं तीनों डायरेक्टरों का नाम सामने आया है।

मुजफ्फरनगर दंगों में नाम आने पर चर्चा में आए विधायक संगीत सोम ने बिसाहड़ा कांड पर विवादित बयान दिए। इस पर आलोचना करने वालों ने उन पर आरोप लगाया कि मांस खाने वालों का विरोध करने वाले सोम खुद इसके कारोबार से जुड़े हैं।

वह मीट का निर्यात करने वाली अलीगढ़ की अल दुआ फूड प्रोसेसिंग कंपनी के 12 दिसंबर 2005 से मार्च 2008 तक डायरेक्टर रहे हैं।

 

उनके साथ खुर्जा के मोहल्ला काजीवाड़ा निवासी मोइनुद्दीन और गाजियाबाद निवासी योगेंद्र रावत भी डायरेक्टर रहे। कंपनी की वेबसाइट पर साफ है कि इस कंपनी के बतौर डायरेक्टर सोम ने स्टांप नंबर 04डीडी066144 से इन्हीं दोनों साथी डायरेक्टरों से जमीन खरीदी है।
तीनों को 20-20 हजार शेयर का होल्डर होना दर्शाया गया है। हालांकि सोम ने बाद में अपने हिस्से के 20 हजार शेयर दिल्ली निवासी मोहम्मद कामिल की पत्नी नासिरा बेगम को बेच दिए। कंपनी की वेबसाइट में खुर्जा निवासी डायरेक्टर मोइनुद्दीन ने 7.60 लाख, संगीत सोम ने चार लाख और योगेंद्र रावत ने चार लाख रुपये बतौर हिस्सेदारी अग्रिम जमा किए।
अब यह कंपनी देश के बड़े मीट कारोबारी मोहम्मद कामिल के नाम है। वेबसाइट पर इसका पता दिल्ली कनाट प्लेस का दर्ज है। वेबसाइट पर संगीत सोम और खुर्जा निवासी मोइनुद्दीन को इसी ग्रुप की एक अन्य कंपनी अल अनम एग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर रहने की जानकारी दर्ज है। खुर्जा के कारोबारी मोइनुद्दीन से तमाम कोशिशों के बाद भी संपर्क नहीं हो सका।
अल दुआ के अब मालिक मोहम्मद कामिल के एक बेहद करीबी खुर्जा के कारोबारी ने कई साल पहले नोएडा के सेक्टर 39 थाने में संगीत सोम के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। हालांकि लंबी जांच के बाद उसमें पुलिस ने एफआर लगा दी। यह मामला जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़ा हुआ था।
जिस कंपनी अल दुआ के डायरेक्टर होने का आरोप संगीत सोम, खुर्जा के मोइनुद्दीन और योगेंद्र रावत पर है उनमें से एक यूपी के दो सीनियर आईएएस अफसरों का बेहद करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक आईएएस अफसर उसी दौरान मेरठ और अलीगढ़ में तैनात रह चुका है।

एक ही परिसर में है अल दुआ और अल अनम कंपनी
एमके कंपनी से जुड़े एक करीबी के मुताबिक उनकी कंपनी का अब सोम से कोई संबंध नहीं है। जिन दो कंपनियों अल दुआ और अल अनम की बात कहीं जा रही है वह दोनों अलीगढ़ में एक ही परिसर में स्थित हैं।

अल अनम कंपनी का रजिस्ट्रेशन नंबर 024802� हैं। रजिस्ट्रेशन डेट 4 अक्तूबर 1999 हैं। उसका सीआईएन नंबर यू15116यूपी1999टीसीओ24802 हैं।

आरोप को नकार चुके हैं सोम
संगीत सोम बीते तीन दिन से लगातार अपने ऊपर लगे मीट एक्सपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर होने का आरोप को पुरजोर तरीके से नकार रहे हैं। उनका कहना है कि वह एक सच्चे हिंदू हैं। हिंदू मर्यादा और संस्कृति को जानते हैं। आरोप सिद्ध होने पर राजनीति से संन्यास लेने की बात भी वह कर रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button