उत्तर प्रदेश

मां अपने सामने कराती थी बेटी का बलात्कार

एंजेंसी/ kanpur_1462869113उत्तर प्रदेश में मदर्स डे के एक दिन बाद कानपुर में ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसने मां जैसे पवित्र रिश्ते को शर्म से तार तार कर दिया। एक नाबालिग ने अपनी ही मां पर पडोसी संग बीते 2 सालों से अपने ही घर पर जबरन शारीरिक सबन्ध बनवाने का आरोप लगाया है।
छात्रा के मुताबिक घर की इज्जत और मां बाप के रिश्तो में दरार न आये इसके लिए चुप रही पर जब मां जबरन पडोसी संग शादी करवाने की बात करने लगी तो नाबालिग का सब्र का बांध टूट गया और रो कर पूरी दांस्ता पिता को बता डाली।
पिता ने पुलिस से शिकायत कर अपनी पत्नी की शर्मनाक हरकतों और आरोपी पड़ोसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। बेटी के विरोध के बाद भी मां इस कुकृत्य को कैसे अंजाम देती थी यह कहानी भी पीड़िता ने पुलिस को बताई।
जानकारी के मुताबिक जूही थाना क्षेत्र के परमपुरवा एरिया में रहने वाले रमाशंकर (काल्पनिक नाम) पान मसाले की दूकान चलाकर परिवार का पेट पालते हैं। परिवार में तीन बेटिया व एक बेटा है, बेटियों में दूसरे नम्बर की बेटी कक्षा 9 की छात्रा है, छात्रा के मुताबिक मुताबिक पड़ोस में रहने वाला राजू बिजली मकैनिक है और राजू का उनके घर आना जाना था।
पीडि़ता ने बताया कि मेरी मां पड़ोस में रहने वाले राजू से जबरन अपने सामने अपने ही घर में शारीरिक सम्बन्ध बनवाती थी। इसके साथ ही वह धमकी देती थी कि किसी से बताया तो जान से मरवा दूंगी।
पीडिता ने रोते हुए बताया कि जब पापा अपनी शॉप में चले जाते थे और भाई नौकरी पर बहन पढ़ाने के लिए। तब वह घर पर राजू को बुलाकर जबरन रेप कराती थी। पीड़िता ने कहा, ‘विरोध करती थी मां मेरे हाथ-पैर पकड़ लेती थी और जबरन सम्बन्ध बनवाती थी।
पीडिता ने बताया कि यह गलत काम 2 सालो पहले शुरू हुआ था, मा कहती थी अब यह तुम्हारा पति है और इससे ही तुम्हरी शादी करूंगी।छात्रा ने बताया यह सिलसिला चलता रहा और उसने परिवार की इज्जत और मां पिता में झगडा न हो इसके लिए सब सहती रही।
पर बीते कुछ दिनों से मां कह रही थी अब तुम्हारी शादी राजू के साथ सबके सामने करा दूंगी, तब उसका सब्र का बांध टूट गया और बड़ी हिम्मत जुटाकर उसने बीते शनिवार को यह बात पिता को बता दी। जब पिता ने मां से पूछा तो वह राजू के साथ मिलकर उनसे लड़ने लगी। वह कहने लगी कि मैंने इसकी शादी करा दी है तो इसमें क्या गलत है, यह सुनकर पिता भी हैरान रह गए। तब उन्होंने जाकर पूरी बात पुलिस को बताया और लिखित में शिकायत की है।
वही अपनी बेटी संग हुए गलत काम और पत्नी का असली चेहरा देख पीड़ित छात्रा के पिता बहुत ही दुखी है। छात्रा के पिता ने कहा कि उसे शर्म आ रही है की यह कृत्य एक मां ने ही किया है, अब वह उसके साथ रिश्ता नहीं निभा पायेगा। इसीलिए कानून का सहारा ले रहा हूं ताकि उसके दिल को सुकून मिले।
बाबूपुरवा सीओ ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक नाबालिग ने अपनी पर पड़ोसी से रेप कराने का आरोप लगाया है। इसकी जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की जा रही है।
 

Related Articles

Back to top button