टॉप न्यूज़
मां को देखने की परेश ने अर्जी दी तो विचार करेंगे : गोगोई

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा कि अगर अपनी बीमार मां को देखने के लिए उल्फा के वार्ता विरोधी गुट के नेता परेश बरुआ की अर्जी मिलेगी तो सरकार उस पर मानवीय आधार पर विचार करेगी। परेश की मां मिलिकी बरुआ (88) गंभीर रूप से बीमार हैं। उन्हें डिब्रूगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोगोई ने उन्हें एक लाख रुपये की मदद दी है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘हमने उन्हें आईसीयू में रखा हुआ है। वह वेंटिलेटर पर हैं। उनका ब्लड ऑक्सीजन का स्तर बहुत नीचे है। उनका इलाज दिल के रोगों के विशेषज्ञ और मेडिसिन के चिकित्सक कर रहे हैं।’’ मिलिकी बरुआ अपने एक बेटे के साथ डिब्रूगढ़ के चाबुआ में रहती हैं।