मनोरंजन

मां बनने की खबर से रोमांचित हैं बैरीमोर

bm1लास एंजेलिस  (एजेंसी)। हॉलीवुड अभिनेत्री ड्रयु बेरीमोर दूसरी बार मां बनने वाली हैं और वह इस बात से बेहद उत्साहित और रोमांचित महसूस कर रही हैं। उन्होंने इसे गुप्त रखा था  लेकिन एलएसीएमए आर्ट प्लस फिल्म गाला में शनिवार को उनके शिरकत करने पर यह सार्वजनिक हो गया। उनके प्रतिनिधि ने सोमवार को इसकी पुष्टि की है। बैरीमोर ने कहा  ‘‘पिछली बार मैंने इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी थी और पूरे वक्त लोग मेरा पीछा करते रहे। इसलिए हां  यह हो रहा है। यह सच है। मैंने इसे यथासंभव गुप्त रखने की कोशिश की।’’ बैरीमोर और उनके पति विल कोपलमैन की एक 13 महीने की बेटी ओलिव हैं।

Related Articles

Back to top button