![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/02/2017_2image_14_58_478013969k3-ll.jpg)
मंबई। बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर ने 20 दिसंबर 2016 को में बेटे तैमूर का जन्म दिया जिसके बाद वह काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब वो पब्लिक ईवेंट में भी काफी एक्टिव हो गई हैं।
हाल ही में करीना एक ईवेंट में पहुंचीं जहां उन्होंने ऐसा काम किया जो आज तक किसी फिल्मी सितारे ने नहीं किया होगा। सूत्रों के अनुसार करीना अपनी डाइटिशियन के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं थीं।
यहां करीना ने बताया कि उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान और बाद में उन्होंने कैसी डाइट रखी। जब वो ईवेंट से बाहर आईं तो वो अपने साथ मीडिया के लोगों के लिए मिठाई का डिब्बा भी लाईं। उन्होंने मां बनने की खुशी में दो महीने बाद सभी को मिठाई बांटी। इस दौरान करीना काफी खुश नजर आ रही थीं।