जीवनशैली
मां बीनती रही कचरा और इस बीच बेटी बन गई ब्यूटी क्वीन


जब खानिट्टा मिन्ट ने ब्यूटी क्वीन का ताज मां के कदमों में रखकर उसे थैंक्यू कहा, उस वक्त भी वो रास्ते में कचरा बीन रही थी। जब इस संबंध में मिन्ट से सवाल किया गया उसका जवाब भी बेहद सधा हुआ था। उसने कहा कि मेरी मां ईमानदारी से अपना काम करती है। उन्होंने बड़ी मेहनत से मुझे पाला है और इसमें कोई शर्म वाली कोई बात नहीं है।
मिन्ट के मुताबिक उनकी मां जीवन के प्रति आशावादी है। साथ ही अब तक वो भी छोटी नौकरियां करके अपने परिवार की और मां की कचरा बीनने में मदद करती रही हैं।
मिन्ट के मुताबिक मां सफाई का काम करती रहेगी, क्योंकि वो उसकी मदद नहीं लेना चाहती। उसकी मां अपने पति से काफी साल पहले अलग हो गई थी और दूसरे पुरुष से दोबारा शादी कर ली थी।