मां-बेटी ने जहर निगल कर की आत्महत्या
दस्तक टाइम्स / एजेंसी
नादौन। वार्ड-3 में मायके में रह रही 51 वर्षीय महिला ने 19 वर्षीय बेटी के साथ जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली है। मृतका सुमन कौशल देहरा ब्लॉक की शिवनाथ पंचायत की पूर्व प्रधान तथा इस समय महिला कल्याण बोर्ड की सदस्य थीं। उसके कदम की किसी को कानों-कान खबर नहीं लगी। कौशल ने सुसाइड नोट में लिखा है कि रसूही गांव का युवक शमी ठाकुर पुत्र रमेश चंद उसकी लड़की अक्षिता को फोन पर आए दिन तंग करता था। शम्मी कहता था कि अक्षिता का विवाह उसके साथ नहीं किया गया, तो वह उसे सड़क से उठाकर ले जाएगा। धमकियों से परिवार सहमा हुआ था। सुमन ने कहा है कि बदनामी के डर से उन दोनों ने ये कदम उठाया है। नोट में शमी ठाकुर को उम्र कैद की सजा दिए जाने की मांग की गई है।सुमन के पति जेई मनमोहन की मौत हो चुकी है। उसके स्थान पर करुणामूलक नौकरी मिलने के लिए सुमन अपनी बेटी को नादौन कॉलेज में बी-कॉम द्वितीय वर्ष में पढ़ाई करवा रही थी।बुधवार सुबह घटना का पता उस समय चला, जब उसकी भाभी ऊषा शर्मा ने देखा कि 5.00 बजे उठने वाली उसकी ननद 7.00 बजे तक क्यों सो रही हैω। जब दरवाजे की जाली फाड़ कर अंदर से कुंडी खोली तो देखा कि पिछले कमरे में मां-बेटी फर्श पर गिरी पड़ी थी।दोनों के पास जहरीले पदार्थ की दो खाली शीशियां पड़ी हुई थी। उनके पास से सल्फॉस की बदबू आ रही थी। इसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर दोनों शवों को परिजनों के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंचे डीएसपी लाल मन शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज करके सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर सारे प्रकरण की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि शम्मी ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।