राष्ट्रीय

मां वैष्णो देवी भवन से भैरव बाबा की दूरी मात्र 5 मिनट

जम्मू-कश्मीर में चल रही खराब कानून व्यवस्था के बावजूद माता वैष्णो देवी दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या गर्मियों की छुट्टियों में बढ़ रही है। सामान्य तौर पर रोजाना 28 से लेकर 30 हजार तक श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दरबार में आते हैं पर छुट्टियों के दौरान और हफ्ते के आखिर में श्रद्धालुओं का यह आंकड़ा 40 हजार से ज्यादा हो जाता है। श्राइन बोर्ड की तरफ से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यात्रा मार्ग में 6 डिस्पैंसरियां खोली गई हैं। इसके अलावा जगह-जगह टॉयलेट और पीने के पानी का भी प्रबंध किया गया है। यात्रा मार्ग में लगाई गई स्ट्रीट लाइट को एल.ई.डी. स्ट्रीट लाइट में बदल दिया गया है और यात्रा मार्ग की सफाई के लिए 650 कर्मचारी काम कर रहे हैं।
60 करोड़ से बन रहा है रोप-वे, 5 मिनट में पहुंचाएगा भैरव मंदिर
माता वैष्णो देवी के दर्शनों के बाद भैरव मंदिर के दर्शन से वंचित रहने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। माता वैष्णो देवी भवन से लेकर भैरव घाटी तक रोप-वे बनाया जा रहा है जिस पर 60 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। यह रोप-वे दिसम्बर तक शुरू हो जाएगा और इस रोप- वे के शुरू होने के बाद श्रद्धालु सिर्फ 5 मिनट में मां वैष्णो देवी के दरबार से भैरव घाटी स्थित भैरव मंदिर तक पहुंच सकेंगे। फिलहाल भैरव मंदिर की चढ़ाई मुश्किल होने के चलते अधिकतर श्रद्धालु भैरव मंदिर के दर्शनों से वंचित रहते हैं।
मैटीरियल रोप-वे भी होगा शुरू
इसके अलावा एक रोप-वे सामान के लिए भी शुरू किया जा रहा है। यह रोप-वे सियार-दबड़ी से शुरू होगा और भवन तक पहुंचेगा। यह रोप-वे शुरू होने के बाद कटड़ा से रोजाना 5 टन मैटीरियल भवन तक पहुंचाएगा। इसके साथ ही विकास कार्य में तेजी आ जाएगी और वैष्णो देवी भवन तक पहुंचने वाले रास्ते से गाडिय़ों की भीड़ भी कम हो जाएगी। ताराकोट के रास्ते अद्र्धकुंआरी पहुंचने वाला 8 कि.मी. का एक और रास्ता भी बनकर तैयार है लेकिन अभी यात्रा मार्ग पर शैल्टर और शैड बनाने का काम चल रहा है। यह रास्ता भी श्रद्धालुओं के लिए दिसम्बर तक खुलने के आसार हैं।
सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता प्रबंध
माता के दर्शनों के लिए आने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। माता के दरबार से लेकर पूरे यात्रा मार्ग में सी.आर.पी.एफ. की तैनाती की गई है। इसके अलावा यात्रा शुरू होने से पहले श्रद्धालुओं की जांच की जाती है। कटड़ा पहुंचने पर भी श्रद्धालुओं को जांच से गुजरना पड़ता है। इसके अलावा यात्रा मार्ग में भी जांच की व्यवस्था है। हालांकि कुछ श्रद्धालुओं को जांच के दौरान समस्या भी आती है पर वे इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि यह काम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही किया जाता है।
पार्किंग की समस्या होगी हल
निजी कारों में माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को होने वाली पार्किंग संबंधी समस्याओं के हल के लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सहयोग के साथ कटड़ा का पूरा विकास किया जा रहा है। इस संबंधी जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के साथ कटड़ा प्रशासन और श्राइन बोर्ड की बैठक भी हुई और इस बैठक में कटड़ा के मास्टर प्लान को लेकर चर्चा की गई। इस मास्टर प्लान में कटड़ा में पार्किंग बनाने की व्यवस्था भी शामिल है। इसके अलावा आधारभूत ढांचे में सुधार को लेकर एक कमेटी गठित की गई है जिसमें श्राइन बोर्ड के सदस्य भी शामिल हैं। यह कमेटी कटड़ा में माडर्न बस स्टैंड बनाने में सहयोग कर रही है। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने गर्मियों की छुट्टियों में दर्शनों के लिए आने वाले यात्रियों हेतु जरूरी सुविधाएं जारी की हैं। बोर्ड के सी.ई.ओ. अजीत कुमार साहू ने कहा है कि यदि यात्री बोर्ड के इन सुझावों पर अमल करते हैं तो उनको यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी।

Related Articles

Back to top button