फीचर्डस्पोर्ट्स

माइकल फेल्प्स ने रचा इतिहास, जीता 22वां ओलिंपिक गोल्ड मेडल

यूएस के स्टार तैराक माइकल फेल्प्स ने 22वां ओलिंपिक गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। फेल्प्स ने गुरुवार को 200 मीटर मैडले तैराकी में अपने ओलिंपिक करियर का 22वां गोल्ड मेडल जीता। ओलिंपिक करियर में इस 13वीं एकल जीत के बाद उन्होंने प्राचीन ग्रीस के ऐथलीट रोद्स के लियोनाइदस को भी पीछे छोड़ दिया है। गौरतलब है कि लियोनाइदस ने यह रेकॉर्ड 2160 साल पहले बनाया था।
msid-53671511,width-400,resizemode-4,1
फेल्प्स ने रियो ओलिंपिक में जापान के कोसुके हैगिनो और चीन के वांग शुन को किनारे करते हुए लियोनाइदस को भी मात दे दी है। ओलिंपिक की ऑफिशल वेबसाइट के अनुसार 164 से 152 BC के बीच धावक लियोनाइदस ने 12 बार ओलिंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जीत दर्ज की थी।

माइकल फेल्प्स की इस उपलब्धि के बाद हो सकता है कि अगले 2000 साल बाद ऐसे ही लोग उनकी चर्चा भी करें। फेल्प्स जीत हासिल करने के बाद पूल के बाहर उछल पड़े। उम्मीद है कि 31 साल के फेल्प्स रियो ओलिंपिक में 5 गोल्ड मेडल जीतेंगे।

Related Articles

Back to top button