व्यापार

माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया पहला 4जी स्मार्टफोन: कैनवास नाइट 2

micromax-07नई दिल्ली : माइक्रोमैक्स ने शनिवार को अपना पहला 4जी स्मार्टफोन कैनवास नाइट 2 पेश किया। खूबसूरत डिजाइन के साथ इसमें ग्लास और मेटल का प्रयोग किया गया है। लेटेस्ट एन्ड्रॉयड लॉलीपॉप 5.0 पर चलने वाला यह उपकरण पांच इंच एमोलेड एचडी स्क्रीन के साथ ऑप्टिमाइज्ड बैटरी यूसेज एवं रिफ्रेश्ड नोटिफिकेशन सिस्टम से युक्त है। कंपनी ने अपना फ्लैगशिप उत्पाद कैनवास नाइट 2 पेश किया है, जो 4जी स्मार्टफोन की श्रेणी में पहला है। इसने अपनी आगामी 4जी श्रृंखला का भी प्रदर्शन किया। कंपनी 2012 से लगातार 3जी बाजार में किफायती और बेहतरीन स्मार्टफोन लांच कर रही है। इस नए लांच के साथ इसका लक्ष्य भारतीय उपभोक्ताओं को 4जी की शक्ति प्रदान करना है। इस लांच के विषय में माइक्रोमैक्स इनफॉर्मेटिक्स के सीईओ विनीत तनेजा ने कहा, “भारत में डिजिटल क्रांति हो रही है। हमें उम्मीद है कि 4जी तकनीक इंटरनेट के प्रयोग को नए स्तर पर ले जाएगी। उपभोक्ताओं की मांग उन उपकरणों की ओर जा रही है, जो मल्टीटास्किंग विशेषताएं, अधिक वीडियो देखने के लिए 24 गुणा 7 डेटा कनेक्टिविटी और रियलटाइम मोबिलिटी समाधान पेश करते हैं। स्मार्टफोन इस तरह के तकनीकी विकास में आगे रहते हैं और ऑपरेटर्स के द्वारा सेवाएं दिए जाने से काफी पहले ही ये विशेषताएं पेश कर देते हैं।”

Related Articles

Back to top button