ज्ञान भंडार

माइक्रोसॉफ्ट के साथ टाटा का करार, पेश की नई कॉन्सेप्ट कार

नई दिल्ली: टाटा ने हाल ही में स्पोर्ट्स और फ्यूचर कार के लिए टैमो (TAMO) नाम से अपना अलग ब्रैंड लॉन्च किया था। इसके बाद टाटा ने अपनी नई कॉन्सेप्ट कार ‘सी-क्यूब’ की पिक्स फेसबुक पर डाल के सबको सरप्राइज कर दिया। इस 2-डोर हैचबैक कॉन्सेप्ट कार को टाटा फ्यूचर डीकोडेड 2017 इवेंट में प्रदर्शित कर रहा है। यह इवेंट माइक्रोसॉफ्ट इंडिया द्वारा ऑर्गनाइज किया जा रहा है। टाटा मोटर्स ने कार सॉलूशन्स डिवेलप करने के लिए हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के साथ करार किया है।

माइक्रोसॉफ्ट के साथ टाटा का करार, पेश की नई कॉन्सेप्ट कार

यह हैचबैक कॉन्सेप्ट कार ‘प्रॉडक्ट ट्रान्सफॉर्मेशन’ थीम पर आधारित है। टाटा का दावा है कि यह गाड़ी अडवांस्ड स्ट्रक्चरल टेक्नॉलजी के कॉन्सेप्ट को दिखाती है। हालांकि, अभी तक टाटा ने इस गाड़ी के बारे में कुछ खास डीटेल्स साझा नहीं की हैं।

इस कॉन्सेप्ट हैचबैक को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसे टू-सीटर ही रखा गया है, जैसा कि स्पोर्ट्स कार में हमें देखने को मिलता है। हालांकि, गाड़ी में बड़े वीलबेस का इस्तेमाल किया गया है, जो इसके बेहतरीन परफॉर्मेंस में मददगार साबित होगा। कॉन्सेप्ट को देखते हुए टाटा इसे स्पोर्टी प्रीमियम हैच के तौर पर पेश कर सकता है।
 

Related Articles

Back to top button