व्यापार
माइक्रोसॉफ्ट पेश करेगी भारत में पहला ‘विंडोज 10’ फोन

सॉफ्टवेयर निर्माण के साथ ही मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी माइक्रोसॉफ्ट सोमवार को भारत में अपना पहला विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित स्मार्टफोन ‘लूमिया 950’ लॉन्च करेगी। कंपनी इसके अलावा ‘लूमिया 950एक्सएल’ भी पेश करेगी। विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा लूमिया 950 डुअल सिम फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन हेक्साकोर प्रोसेसर होगा। 4जी नेटवर्क के लिए बनाए गए इस फोन की मास मेमोरी 32 जीबी, रियर कैमरा 20 मेगापिक्सल, फ्रंट कैमरा पांच मेगापिक्सल और स्क्रीन 5.2 इंच का है।
कंपनी का दावा है कि 3जी नेटवर्क पर इसका अधिकतम टॉक टाइम 18 घंटे है जबकि डुअल सिम के साथ अधिकतम स्टैंडबाय समय 12 दिन का है। इसमें वायरलेस चार्जिंग की भी सुविधा है और कंपनी का कहना है कि 3000 एमएएच की इसकी बैटरी जल्दी चार्ज हो जाती है।
ये दोनों मोबाइल फोन अमेरिका में अक्टूबर में लॉच किए गए थे। वहां लूमिया 950 की कीमत 549 डॉलर (लगभग 36 हजार रुपए) तथा लूमिया 950एक्सएल की कीमत 649 डॉलर (लगभग 43 हजार रुपए) रखी गई थी।



