राष्ट्रीय

माओवादी और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, दो इनामी नक्सली ढ़ेर

NAXALदुर्ग. छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में दो अलग-अलग जगहों पर शुक्रवार को माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षा बलों का काफी सफलता हासिल हुई है.

दो जगहों पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो हार्डकोर और इनामी माओवादी को मार गिराया है. बस्तर रेंज के आईजी एस आर पी कल्लुरी के मुताबिक दरभा थाना क्षेत्र के चांदामेटा में प्यारभाट के पास माओवादियों के होने की सूचना पर सुरक्षा बलों में जिला पुलिस बल और डीआरजी की फोर्स को मौके पर भेजा गया था.

जहां करीब एक घंटे तक चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने कांग्रेर घाटी एरिया कमेटी का सदस्य सैनू जिस पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित था उसे मार गिराया है.

इसके अलावा पखनार चौकी के तहत कापानार और मुंदेनार के जंगलों में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड में लखमा उर्फ सुई जो मिलट्री प्लाटून न 26 दरभा डिवीजन ऐरिया कमेटी का सदस्य है जिस पर दो लाख रुपए का इनाम घोषित था, उसे मार गिराने में सुरक्षा बलों को कामयाबी मिली है.माना जा रहा है कि इन दोनों माओवादियों के मारे जाने से दरभा इलाके में माओवादियों की ताकत काफी कमजोर हो गई है.

Related Articles

Back to top button