
लखनऊ : राजधानी में सम्पन्न किसान रैली में शामिल किसानों को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी उत्तर प्रदेश राज्य मंत्रि पारिषद ने बधाई दी। राज्य मंत्रि परिषद ने योगी सरकार द्वारा किसानों को जुलूस न निकालने देने के लिए भाजपा सरकार की तीव्र निंदा की है और कहा है कि तानाशाही द्वारा किसानों की ज्वलंत समस्याओं को उजागर करने से रोका नहीं जा सकता।
मंत्रि परिषद ने गोरखपुर, फूलपुर लोकसभा उप चुनाव में भाजपा को हराने के लिए जनता को बधाई दी है और उम्मीद की है कि भविष्य में सभी वामपंथी, जनवादी ताकतें मिलकर साम्प्रदायिक तथा जनविरोधी भाजपा सरकार का मुकाबला करेंगी। लोकसभा उपचुनावों में किसानों ने अपनी ताकत का एहसास करा दिया और भाजपा को हराकर स्पष्ट कर दिया कि किसान विरोधी, मजदूर विरोधी सरकार की नीतियों को चलने नहीं दिया जायेगा।