उत्तर प्रदेश

माघ मेले में सुरक्षा के लिए खुफिया एजेंसियों की आमद शुरु

इलाहाबाद : शहर में लगने वाले माघ मेले २०१८ की तैयारियों ने अब जोर पकडना शुरु कर दियाहै । माघ मेले की सुरक्षा के लिए खुफिया एजेंसियों ने डेरा डालने की तैयारी शुरु कर दी है। शहर में लगने वाले माघ मेले २०१८ की सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र के कुछ चुनिंदा स्थानों पर तंबू और कनात लगाकर खुफिया एजेंसी अस्थाई रूप से स्थापित होने लगी हैं।शहर में लगने वाले माघ मेले २०१८ की सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों ने नजर भी रखने लगी हैं। शहर में लगने वाले माघ मेले २०१८ की सुरक्षा के लिए मेले के आसपास की रहने वाले लोंगों के जरिये भी एजेंसी से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी सूचनाये एकत्र कर रहे हैं। खासकर संत और कल्पवासी वाले क्षेत्र में इस वक्त विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शहर में लगने वाले माघ मेले २०१८ की सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र में खुफिया एजेंसी के अलावा मेले में पांच कंपनी पीएसी और करीब तीन सौ पुलिस के जवान भी पहुंच चुके हैं। शहर में लगने वाले माघ मेले २०१८ की सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र में दो कंपनी पीएसी जल पुलिस के साथ सहयोग करेगी। शहर में लगने वाले माघ मेले २०१८ की सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र में तीन कंपनी पर कानून.व्यवस्था व सुरक्षा की जिम्मेदारी है।

शहर में लगने वाले माघ मेले २०१८ की सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र में हालांकि चार कंपनी पीएसी अभी और आनी है। करीब डेढ़ सौ होमगार्ड और रेडियो शाखा के ४० पुलिस कर्मी भी मेले में आमद करा चुके हैं।शहर में लगने वाले माघ मेले २०१८ की सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र में रैपिड एक्शन फोर्स ने भी संगम घाट से कुछ दूर पर कार्यालय बनाकर कैंप करना शुरू कर दिया है। शहर में लगने वाले माघ मेले २०१८ की सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र में एंटी सबोटाजए एंटी माइंस और बीडीएस टीम राष्ट्रपति कार्यक्रम के बाद मेला क्षेत्र में पहुंचेगी। इन टीमों के पहुंचने के बाद संदिग्ध वस्तुओं और व्यक्तियों की जांच में तेजी आएगी। वहीं पूरी फोर्स आने के बाद उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगा। फिर सुरक्षा का रिहर्सल होगा। मेले के लिए कुल करीब चार हजार से अधिक पुलिस कमिNयों की तैनाती होनी है।  

Related Articles

Back to top button