अद्धयात्म

माणिक्य धारण करने से पहले ध्यान रखे ये बाते

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है की माणिक्य रत्न सूर्य का प्रतीक होता ऐसा माना जाता है की अगर आपकी  कुंडली में सूर्य शुभ प्रभाव में है तो माणिक्य रत्न धारण करना उस व्यक्ति के लिए बहुत अच्छा होता है. इसे पहनने से सूर्य की पीड़ा खत्म हो जाती है. माणिक्य व्यक्ति को मान-सम्मान, पद की प्राप्ति करवाने में भी मदद करता है. लेकिन माणिक्य धारण करने से पहले कुछ बातो का धयान रखना आवश्यक होता है.नहीं तो यह लाभ के बदले हानि पहुंचाने लगता है.

माणिक्य धारण करने से पहले ध्यान रखे ये बाते

आइये जानते है माणिक्य धारण करने से पहले की जाने वाली सावधानिया-

1-ज्योतिषशास्त्र केअनुसार  जिस माणिक्य में टेढ़ी मेढ़ी लाइने दिखाई देती है तो ऐसा माणिक्य दाम्पत्य जीवन, में कलेश पैदा कर सकता है.

ये भी पढ़े: बड़ी खबर: अभी-अभी बॉलीवुड की इस मशहुर अभिनेत्री की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

2-जो माणिक्य में दो से ज़्यादा रंग होते है तो ऐसा माणिक्य आपके जीवन में परेशानियां कड़ी कर सकता है.

3-बिना चमक वाला माणिक्य हमेशा उल्टा फल देता है. इसलिए कभी भी बिना चमक वाला माणिक्य नहीं पहनना चाहिए. 

4-जिस माणिक्य का रंग धुएं के जैसा होता है ऐसा माणिक्य अशुभ और हानिकारक माना जाता है. वहीं मटमैला माणिक्य भी अशुभ होता है. इसे खरीदने से पहले देख लें कि ये इस रंग का न हो.     

Related Articles

Back to top button