राष्ट्रीय

माता-पिता के साथ सो रहे नाबालिग पर शेर ने किया हमला, खींचकर जंगल में ले गया

lion_650x488_41463796739अहमदाबाद: गुजरात के अमेरली जिले के अम्बाराडी गांव में एक शेर ने 14 साल के एक लड़के पर हमला कर उसकी जान ले ली। अधिकारियों ने बताया कि घटना आज तड़के हुई जब गिर वन्यजीव अभयारण्य के पास स्थित गांव में पीड़ित अपने घर के बाहर अपने माता-पिता के साथ सो रहा था। इस दौरान शेर ने उस पर हमला कर दिया। पीड़ित के पिता मजदूरी करते हैं।

शेर खींचकर जंगल में ले गया
अभयारण्य के धारी-पूर्व रेंज के उप वन संरक्षक (डीसीएफ) टी करूप्पासामी ने कहा, लड़का शेर अभयारण्य की सीमा पर स्थित अपने घर के बाहर अपने परिवार के साथ सो रहा था तभी शेर ने उस पर हमला किया और खींचकर उसे पास के एक जंगल में ले गया।

तलाशी के बाद लड़के के शरीर का कुछ हिस्सा मिला
उन्होंने कहा, 3 घंटे से अधिक तलाशी करने के बाद हमने लड़के के शरीर का कुछ ही हिस्सा पाया। परिवार आम के एक बगान में काम करने के लिए यहां आया था। हालांकि उन्हें मालिक ने रहने के लिए एक कमरा मुहैया कराया था, परिवार बाहर सो रहा था, जिससे शेर लड़के पर हमले के लिए उत्तेजित हुआ होगा।

गांववालों को बाहर सोने के लिए मना किया गया है
अधिकारी ने कहा, हमने गांववालों से शेरों का व्यवहार समझने और इस इलाके में खुले में ना सोने के हमारे सुझावों का पालन करने के लिए कहा है।

Related Articles

Back to top button