माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए रेलवे शुरू करेगा नई सेवा
भवन परिसर में पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) लगाने के लिए रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के साथ मिल कर प्रयास करना शुरू कर दिया है।
देश के विभिन्न हिस्सों से हर रोज हजारों यात्री कटड़ा में माता वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचते हैं। इनमें ज्यादातर यात्री रेल से कटड़ा पहुंचते हैं। इनको माता के दरबार में माथा टेकने के बाद वापस अपने शहर में लौटने के लिए रेलवे की रिजर्वेशन टिकट कटड़ा या फिर जम्मू स्टेशन से लेनी पड़ती है।
एडीआरएम ऐके राणा और सीनियर डीटीएम सुधीर कुमार सिंह ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के साथ बातचीत शुरू कर दी है।
सीनियर डीटीएम ने बताया कि भवन में पीआरएस स्थापित करने के लिए कमरा और कर्मचारियों की जरूरत है और इसी को लेकर कुछ दिन पहले बोर्ड के सीईओ से बैठक हुई है, जिसमें एडीआरएम भी मौजूद थे। लगभग सहमति बन चुकी है और उम्मीद है कि जल्द यात्रियों को यह सुविधा मिलने लगेगी।