टेक्नोलॉजी

मात्र 20,000 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं ये स्मार्ट TV

करीब दो साल पहले शाओमी ने सस्ता स्मार्ट टीवी लॉन्च करके भारतीय स्मार्ट टीवी बाजार में तहलका मचा दिया था। उसके बाद थॉमसन, आईफाल्कन और Vu जैसी कंपनियों ने भी भारत में अपने स्मार्ट टीवी पेश किए। तो यदि आप भी स्मार्ट टीवी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो चलिए आज हम आपको 32 इंच के स्मार्ट टीवी के बारे में बताते हैं जिनकी कीमत 20,000 रुपये के करीब है।

Xiaomi के स्मार्ट टीवी
कम कीमत में बाजार में शाओमी के कई स्मार्ट टीवी मौजूद हैं। Mi LED 4A Pro आप 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें एंड्रॉयड और शाओमी के पैचवॉल का सपोर्ट मिलेगा। इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें गूगल असिस्टेंट भी मिलेगा।

iFFALCON स्मार्ट टीवी
आईफाल्कन के कई सस्ते स्मार्ट टीवी बाजार में हैं जिनकी शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। इस कीमत में आप 32 इंच का स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं। वहीं 20 हजार रुपये तक की रेंज में इस कंपनी के 40 इंच के भी स्मार्ट टीवी मिल जाएंगे।

थॉमसन स्मार्ट टीवी
साल 2018 में थॉमसन ने भारत में स्मार्ट टीवी के साथ शानदार वापसी की है। Thomson का 32 इंच वाला स्मार्ट टीवी आप 10,990 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं कंपनी का 40 इंच वाला फुल एचडी टीवी 17,499 रुपये में मिल जाएगा। वहीं थॉमसन का 4के टीवी आपको 19,999 रुपये में मिल जाएगा।

Shinco स्मार्ट टीवी
शिंको का स्मार्ट टीवी आपको 8,999 रुपये में मिल जाएगा। इस कीमत में आपको 32 इंच वाला टीवी मिलेगा। इसमें 20 वॉट का स्पीकर है। इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड का भी सपोर्ट मिलेगा।

Vu, Blaupunkt, JVC स्मार्ट टीवी
थॉमसन और शाओमी के अलावा आप Vu, JVC और Blaupunkt जैसी कंपनियों के भी स्मार्ट टीवी ट्राई कर सकते हैं। इन कंपनियों के स्मार्ट टीवी आपको 11,999 रुपये में मिल जाएंगे। वहीं 40 इंच का फुल एचडी टीवी आपको 17,999 रुपये में मिल जाएगा। इन सभी टीवी में यूट्यूब, नेटफ्लिक्स जैसे एप्स के सब्सक्रिप्शन मिलेंगे।

MarQ स्मार्ट टीवी
MarQ फ्लिपकार्ट की ही ब्रांड है। मार्क कंपनी का स्मार्ट टीवी आप 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं इस कंपनी का 40 इंच वाला टीवी आपको 16,999 रुपये में मिल जाएगा।

Related Articles

Back to top button