देश की सबसे बड़ी कंपनी की लोकप्रिय कार वैगनआर एक नए रंग रुप में कुछ ही दिनों में लांच की जाएगी। कार ने लांचिंग से पहले ही बाजार पर कब्जा कर रखा है ऐसे में आपको बता दें, कि वैगनआर को फिलहाल सिर्फ 2 पेट्रोल इंजन में लांच किया जाएगा। इसके अलावा कार में एलपीजी वेरिएंट भी मौजूद होगा। यानी इसके सीएनजी विकल्प की योजना अभी है या नहीं इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
नई वैगन आर पुरानी के मुकाबले 19 एमएम लंबी है, वहीं 145 एमएम चौड़ी और 5 एमएम ऊंची है। जबकि व्हीलबेस 2435 एमएम है। एक तरफ जहां वैगनआर का सीएनजी विकल्प कमर्शियल मार्केट में ज्यादा पॉपुलर है। वहीं कार का सीएनजी में न आना लोगों को निराश कर सकता है। फिलहाल मौजूदा मॉडल के L और O वेरिएंट में मारुति सुजुकी CNG किट ऑफर करती है। जिसमें CNG Lxi की कीमत 4.73 लाख रुपए है जो CNG Lxi (O) की कीमत 4.92 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
नई WagonR में 1.0 लीटर के साथ स्विफ्ट और इग्निस वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 5500 आरपीएम पर 68 पीएस और 2500 आरपीएम पर 90 एनएम की पॉवर देगा। नई वैगन आर में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसिमशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी फीचर मिलेगा। वहीं पुराने 1.0 लीटर इंजन के साथ सीएनजी वर्जन आने से यह मात्र 59 पीएस की पॉवर देगा।
एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, नई वैगनआर की एक्स-शोरूम कीमत 4.55 लाख रुपये से शुरू होकर 5.80 लाख रुपये तक हो सकती है।