ज्ञान भंडार

माथे पर तिलक लगाने के हैं कई फायदे

104781-463268-indian-beautyदस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली: हिंदू धर्म में पूजन के वक्त माथे पर कुमकुम का तिलक लगाने की परंपरा है। तिलक को माथे पर छोटी सी बिंदी के रूप में या खड़े रूप में भौहों के मध्य लगाया जाता है। तिलक करने से व्यक्त‍ित्व प्रभावशाली होता है। आत्मविश्वास और आत्मबल में भरपूर इजाफा होता है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से तिलक लगाने से दिमाग में शांति, तरावट एवं शीतलता बनी रहती है। मेघाशक्ति बढ़ती है तथा मानसिक थकावट विकार नहीं होता।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

ललाट पर नियमित रूप से तिलक लगाने से मस्तक में तरावट आती है। लोग शांति व सुकून अनुभव करते हैं। दिमाग में सेराटोनिन और बीटा एंडोर्फिन का स्राव संतुलित तरीके से होता है, जिससे उदासी दूर होती है और मन में उत्साह जागता है। हल्दी से युक्त तिलक लगाने से त्वचा शुद्ध होती है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, तिलक लगाने से ग्रहों की शांति होती है। 

 

Related Articles

Back to top button