मानसून ने दी दस्तक, स्वस्थ रहने के लिए करें ये उपाय
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/06/NIREH_594b8dc588eb7.jpg)
NIREH भोपाल, मध्य प्रदेश – राष्ट्रीय पर्यावरणीय स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान में साइंटिस्ट, इंजीनियर, ऑफिसर एवं तकनीशियन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है.इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी समय पर आवेदन करें.शैक्षिक योग्यता – 12 वीं (साइंस) + सर्टिफिकेट (मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी / रेडियोलॉजी लैब टेक्नोलॉजी) / स्नातक डिग्री / सिविल इंजीनियरिंग डिग्री / एमबीबीएस डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा + 1-8 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
ये भी पढ़ें: बाबा रामदेव बोले अमित शाह ने योग से 20 किलो वजन वजन घटाया
पदों का विवरण कुछ इस तरह से –
रिक्त पदों की संख्या – 15 पद
रिक्त पदों का नाम – पोस्ट – 6 हेतु एक्सपीरियंस आवश्यक नहीं है
1. साइंटिस्ट – डी – मेडिकल (Scientist – D – Medical)
2. साइंटिस्ट – सी – मेडिकल (Scientist – C – Medical)
3. साइंटिस्ट – बी – मेडिकल (Scientist – B – Medical)
4. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर – टेक्निकल ऑफिसर – सी – सिविल (Executive Engineer – Technical Officer – C – Civil)
5. एकाउंट्स ऑफिसर – जूनियर ग्रेड (Accounts Officer – Junior Grade)
6. तकनीशियन ए (Technician A)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि – 20-07-2017
आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 45 (पोस्ट – 1) / 40 (पोस्ट – 2,4) / 35 (पोस्ट – 3) / 32 (पोस्ट – 5) / 28 (पोस्ट – 6) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा.
अधिक जानकारी के लिए लिंक –
http://www.icmr.nic.in/Employment_Opportunities/NIREH%20permanent%20post.pdf