
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
पठानकोटः क्रिकेटर सुरेश रैना अपने अच्छे स्वभाव के कारण जाने जाते हैं। इसीलिए अपने नाराज मामा-मामी को मनाने के लिए वह पत्नी प्रियंका संग पठानकोट नजदीक स्थित सूरजपुर में अपने ननिहाल पहुंच गए। उनके साथ माता-पिता भी मौजूद हैं। दरअसल, 3 अप्रैल को रैना और प्रियंका का विवाह दिल्ली में बहुत धूम-धाम से हुआ था लेकिन रैना का परिवार मामा-मामी को विवाह पर बुलाना ही भूल गया था। तब से रैना के मामा शीशपाल मामी परिवार से बेहद नाराज थे। इस गलती का एहसास जब रैना के परिवार को हुआ तो उन्होंने शशीपाल और उसके परिवार से वादा किया था कि रैना अपनी पत्नी के साथ उनके घर ज़रूर आएंगे। इस वादे को निभाने के लिए वह अपने पूरे परिवार सहित ननिहाल पहुंच गए। वहीं इस बीच रैना की नानी रामेश्वरी सबसे ज़्यादा खुश नजर आर्इ। उधर, रैना के गांव पहुंचते ही लोगों की भीड़ ननिहाल घर के बाहर इकट्ठा होना शुरू हो गर्इ। रैना ने भी किसी को निराश नहीं किया और लोग उन्हें मिलकर सैल्फ़ी खींचते रहे और ऑटोग्राफ लेते रहे।