पंजाब

मामूली तकरार ने लिया खौफनाक रूप, भाइयों ने भतीजे को उतारा मौत के घाट

बरनाला: मामूली तकरार के बाद 2 व्यक्तियों ने अपने भतीजे के पेट में किरच मारकर उसकी हत्या कर दी। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। सिविल अस्पताल में उपचाराधीन रमनदीप सिंह निवासी गांव संघेड़ा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रात 8 बजे उसके ताया जगसीर सिंह सीरा तथा उसके पिता गुरचेत सिंह की उसके चचेरे भाई जगदीप सिंह के साथ इस बात पर लड़ाई हो गई कि वह घूर-घूर कर देखता है। लड़ाई बढ़ने पर उसके पिता गुरचेत सिंह ने जगदीप सिंह के हाथ पकड़ लिए जबकि उसके ताया जगसीर ने उसके पेट में 3 बार किरच मारी।

रमनदीप ने बताया कि जब वह तथा उसकी मां कर्मजीत कौर उसको छुड़वाने लगे तो उन्होंने उन्हें भी किरच मारी जिससे वे दोनों मां-बेटा घायल हो गए। किरच के वार से जगदीप सिंह की मौत हो गई। कर्मजीत कौर की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसको चंडीगढ़ रैफर कर दिया है। रमनदीप ने बताया कि लड़ाई के समय ताया जगसीर व उसके पिता ने शराब पी हुई थी। जब इस संबंध में महिलकलां के एस.एच.ओ. सुखविंदर सिंह संघा ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता नगिंद्र कौर के बयानों पर जगसीर सिंह सीरा तथा गुरचेत सिंह के खिलाफ 302 समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button