व्यापार

मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, निफ्टी 10,900 के पार

सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिला. बढ़त के साथ खुलने के बाद सेंसेक्‍स शुरुआती कारोबार में 100 अंक से ज्‍यादा टूट गया तो वहीं निफ्टी में भी 40 अंकों तक की गिरावट आ गई.  कारोबार के अंत में सेंसेक्स 12.53 अंक बढ़कर 36,386.61 पर जबकि निफ्टी करीब 2 अंकों  की मामूली बढ़त के साथ 10,906.95 अंक पर बंद हुआ.दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,469.98 के ऊपरी स्तर और 36,218.33 के निचले स्तर को छुआ.

मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, निफ्टी 10,900 के पारइन शेयरों में आई तेजी

जिन शेयरों में बढ़त देखने को मिली उनमें रिलायंस, कोटक बैंक, एचसीएल, ओएनजीसी, एशियन पेंट, वेदांता, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, मारुति, एचडीएफसी हैं तो वहीं गिरावट वाले शेयर में इन्‍फोसिस, बजाज ऑटो, एचयूएल, इंडस्‍लैंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्‍टील, एनटीपीसी और एसबीआईएन हैं. कारोबार के दौरान बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट देखने को मिली. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 118.94 अंक लुढ़ककर 15,023.39 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 106.92 अंकों की गिरावट के साथ 14,504.60 पर बंद हुआ.

वहीं अगर ग्‍लोबली शेयर बाजार की बात करें तो शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 2,567.74 पर बंद हुआ. वहीं अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ बंद हुए. डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 162.94 अंकों की बढ़त के साथ 24,370.10 के स्‍तर पर तो नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 49.77 अंक मजबूत होकर 7,084.46 के स्‍तर पर रहा.

रुपया 21 पैसे कमजोर

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 21 पैसे टूटकर 71.24 पर पहुंच गया. यह गिरावट विदेशी मुद्रा बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से देखने को मिली है. बता दें कि रुपया बृहस्पतिवार को 21 पैसे मजबूत होकर 71.03 पर बंद हुआ था.

Related Articles

Back to top button