फीचर्डराष्ट्रीय

मायावती का हमला, कहा – पीएम मोदी के सारे दावे हवा हवाई की तरह है

लखनऊ : 2019 लोकसभा चुनाव को देखते बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने सोमवार को मेरठ में चुनावी रैली की है. इस दौरान मायावती ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि भाजपा अब जा रही है और गठबंधन बहुमत से आ रहा है. मायावती ने EVM में फिर गड़बड़ी की भी आशंका जाहिर की है. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने देश और अन्य राज्यों में गलत नीतियां बनाई थीं.

बसपा अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को मेरठ की चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी पर भी हमला बोला है. उन्‍होंने कहा है कि चुनाव से पहले पीएम मोदी ने जनता को भ्रमित किया है, उनके और भाजपा के सभी दावे हवा हवाई रहे हैं. उन्‍होंने कहा है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भी भाजपा के कार्यक्रम निरंतर जारी रहे. मायावती ने गन्ना किसानों का उल्लेख करते हुए कहा है कि कर्जमाफी और गन्ने के बकाए के भुगतान का दावा झूठा है.

मायावती ने कहा है कि भुगतान ना करने पर बसपा शासन में निजी मिल मालिकों को जेल में डाला गया. केंद्र में सरकार बनाने का अवसर मिला तो प्रदेश सरकारों को सख्त आदेश होगा कि फसल का बकाया रखने वालों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए. बसपा अध्यक्ष ने रैली में कहा है कि दलित, ओबीसी और पिछड़ों को आरक्षण का फायदा नहीं मिल रहा है. पदोन्नतियों में भी फायदा नहीं मिल पा रहा है.  आरक्षण अटका पड़ा हुआ है.

Related Articles

Back to top button