![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/08/l_Mayawati-1470034155.jpg)
उत्तर प्रदेशलखनऊ
मायावती ने कहा अगर अखिलेश जिम्मेदारी नहीं संभाल सकते तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए
बुलंदशहर गैंगरेप मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। बसपा प्रमुख मायावती ने बुलंदशहर गैंगरेप मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। मायावती ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए अखिलेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस्तीफे की मांग की है।
मायावती ने कहा कि बुलंदशहर की घटना से साबित हो गया है कि यूपी में कोई कानून व्यवस्था नहीं है। यूपी में कानून का राज नहीं है, यहां जंगलराज है। यदि अखिलेश जिम्मेदारी नहीं संभाल सकते, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में शुक्रवार को नोएडा से शाहजहांपुर जा रहे एक परिवार की कार रोककर कुछ लोगों ने पहले लूटपाट की और फिर मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद से ही अखिलेश सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है।