उत्तर प्रदेशराजनीतिराष्ट्रीय

मायावती ने कहा, रोहित की मौत पर मोदी का भावुक होना राजनीतिक स्टंट

mayawati4 (1)लखनऊ. उत्तर प्रदेश बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में दलितों और आदिवासियों का शोषण हो रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश में आरक्षण ख़त्म करने की साजिश में जुटी हुई है.

बसपा मुख्यालय पर एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार की सोच जातिवादी है और वह देश में ऐसा महाल बनाना चाह रही है जिससे दलितों और आदिवासियों का हक़ छीना जा सके.

आरक्षण की समीक्षा के आड़ में इसे ख़त्म करने की साजिश

लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के आरक्षण सम्बन्धी बयान का जमकर विरोध करते हुए मायावती ने कहा, “आरक्षण की समीक्षा के आड़ में इस व्यवस्था को समाप्त लारने की साजिश की जा रही है. आज पूरे देश में दलितों और आदिवासियों का उत्पीड़न हो रहा है. लेकिन सरकार चुप है.

मायावती ने सुमित्रा महाजन के आरक्षण की समीक्षा संबंधी बयान को असंवैधानिक करार देते हुए कहा कि मोदी अपने बड़बोले नेताओं पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

मायावती ने कहा कि बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर के कई वर्षों के संघर्ष के बाद दलितों को आरक्षण मिला है. बाबासाहेब के संघर्ष की वजह से ही महिलाओं को पुरुषों के बराबर का हक़ मिला लेकिन आज भी कई मंदिरों में दलितों और महिलाओं को प्रवेश नहीं दिया जा रहा.

रोहित की मौत पर मोदी का भावुक होना राजनीतिक स्टंट

मायावती ने ह्यदेरबाद यूनिवर्सिटी के स्कॉलर रोहित वेमुला की सुसाइड मामले पर भी केंद्र को आड़े हाथों लिया. उन्होंने रोहित की मौत की जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर मोदी का भावुक होना राजनीतिक स्टंट है.

मायावती ने कहा कि रोहित वेमुला की मौत पर कोई कठोर कदम नहीं उठाया गया जबकि देशभर में रोहित की मौत पर प्रदर्शन हुआ.

पढ़ें और क्या कहा मायावती ने

  • बीजेपी मुसलमानों के लिए घातक और खतरनाक. बीजेपी के नेता अमर्यादित और जातिवादी बयान देते हैं.
  • बीजेपी का दलित और मुस्लिम प्रेम सिर्फ दिखावा
  • कानून को लागू करने वाले लोग चुप क्यों हैं? मोदी सरकार अपने मंत्रियों पर लगाम नहीं लगा रही.
  • AMU, जामिया का अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा छीना
  • दर्जा छीनने पर मोदी सरकार की सफाई बेबुनियाद.
  • 90 फीसदी अल्पसंख्यक पहले हिन्दू थे
  • उच्च वर्ग के शोषण से दलित ने धर्मपरिवर्तन किया
  • AMU,जामिया का अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा जारी रखे सरकार
  • दलितो,मुस्लिमो को निजी स्कूलों में भी आरक्षण दें
  • बीजेपी, मोदी सरकार ध्रुवीकरण और टकराव कराना चाहती है

सपा सरकार की विचारधार आरएसएस और बीजेपी जैसी

प्रदेश की अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए मायवती ने कहा की सपा सरकार की विचारधार आरएसएस और बीजेपी जैसी ही है.

‘उत्तर प्रदेश में दलित आए दिन प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार लूट खसोट में जुटी हुई है. मुलायम ने भी लूट खसोट को माना है. सपा सरकार में गुंडे और माफिया खुलेआम घूम रहे हैं लेकिन बसपा की सरकार में गुंडे और माफिया जेल में होंगे’ 

दलित के घर राशन देकर, राहुल को रूकवाती है कांग्रेस

कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के पैदल मार्च को मायावती ने नौटंकी करार देते हुए कहा, “कांग्रेस युवराज से पैदल मार्च करवा रही है लेकिन दलित के घर में पहले राशन दिया जाता है फिर राहुल वहां ठहरते हैं.”

 

Related Articles

Back to top button