मायावती ने कहा- CAB की जगह महिला उत्पीड़न रोकने के लिए सख्त कानून बनाया होता तो अच्छा रहता
बसपा सुप्रीमो मायावती ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAB) लागू करने को लेकर जितनी जल्दबाजी दिखाई अगर उतनी ही जल्दबाजी महिलाओं का उत्पीड़न रोकने के लिए कानून बनाने में दिखाई होती तो ये बेहतर होता। मायावती ने कहा, महिलाओं की सुरक्षा के नाम पर राज्यों को केवल पत्र भर लिख देने से इसका कोई सार्थक हल नहीं निकलने वाला।
1. जैसाकि विदित है कि बी.एस.पी. ने नागरिकता संशोधन बिल का संसद के दोनों सदन में जबर्दस्त विरोध किया व इसके विरुद्ध वोट भी दिया।
2. और इस बिल को पास कराने हेतु केन्द्र ने जितनी जल्दबाजी दिखाई है यदि उतनी ही इनको देश में महिला उत्पीड़न व रेप-मर्डर आदि पर अंकुश लगाने हेतु सख्त कानून बनाने पर भी दिखाई होती, तो यह बेहतर होता।
उन्होंने कहा कि बसपा नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ रही है और सदन में इसके विरुद्घ वोट भी किया है। बसपा ने बिल को असंवैधानिक और विभाजनकारी बताया।