मायावती ने दिल्ली में मंदिर गिराए जाने का किया विरोध, बोलीं- सरकार कराए इसका निर्माण
बसपा सुप्रीमो मायावती ने दिल्ली के तुगलकाबाद में बने संत रविदास मंदिर के गिराए जाने का सख्त विरोध किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि केंद्र व दिल्ली सरकार की मिली भगत से मंदिर गिरवाए जाने से इन दलों की दलित संतों के प्रति जातिवादी मानसिकता साफ झलकती है। मायावती ने कहा कि इस मामले में ये दोनों सरकारें कोई बीच का रास्ता निकालें और अपने पैसे से ही मंदिर का पुन: निर्माण करवाएं।
दिल्ली के तुगलकाबाद क्षेत्र में बना सन्त रविदास मन्दिर केन्द्र व दिल्ली सरकार की मिली-भगत से गिरवाये जाने का बी.एस.पी. ने सख्त विरोध किया। इससे इनकी आज भी हमारे सन्तों के प्रति हीन व जातिवादी मानसिकता साफ झलकती है।
दिल्ली के तुगलकाबाद क्षेत्र में बना सन्त रविदास मन्दिर केन्द्र व दिल्ली सरकार की मिली-भगत से गिरवाये जाने का बी.एस.पी. ने सख्त विरोध किया। इससे इनकी आज भी हमारे सन्तों के प्रति हीन व जातिवादी मानसिकता साफ झलकती है।
इसके पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के सोनभद्र दौरे को लेकर सपा व कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सोनभद्र कांड के पीड़ित आदिवासियों की जमीन पहले कांग्रेस व फिर सपा के भू माफियाओं ने हड़प ली और जब विरोध किया तो उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
मायावती ने कहा कि सोनभद्र कांड को लेकर सपा व कांग्रेस नेताओं को घड़ियाली आंसू नहीं बहाने चाहिए बल्कि जमीन वापस दिलाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने यूपी सरकार से आदिवासियों की जमीन वापस करने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की।