मायावती पर अभद्र टिप्पणी पर की आलोचना कहा जनतंत्र में यह स्वीकार नहीं: राम नाईक
राजभवन में 2 वर्ष पूरे करने की पूर्व संध्या पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पूछ गए एक प्रश्न के उत्तर में नाईक ने कहा कि कोई भी सभ्य व्यक्ति इस तरह की टिप्पणी नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि जनतंत्र में एेसी बातें कतई स्वीकार नहीं की जा सकती और वे इसकी कड़े शब्दों में निन्दा करते हैं।
गौरतलब है कि बसपा मुखिया मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के कारण भाजपा ने कल ही सिंह को पार्टी के प्रान्तीय उपाध्यक्ष के पद से हटाते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बसपा ने सिंह के खिलाफ एससी एसटी एक्ट एवं आईपीसी की विभिन्न धाराआें में मुकदमा दर्ज कराया है और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर उसके कार्यकर्त्ताआें और नेताआें ने लखनऊ तथा दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया है।
सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने रात बलिया में उनके पैतृक आवास एवं अन्य ठिकानों पर छापे मारी की मगर वे हाथ नहीं लगे। पुलिस महानिरीक्षक टी. के. मिश्रा ने बताया कि सिंह की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।