
उत्तर प्रदेशराजनीति
मायावती बोलीं- यूपी में पांचवी बार बनेगी बसपा सरकार, उतारे 350 लड़ाके

मायावती ने 350 से ज्यादा को-ऑर्डिनेटरों की फौज 2017 के चुनावी समर के लिए उतारी है। हर को-ऑर्डिनेटरों को तय सीटें जिताने की जिम्मेदारी दी गई है। कमजोर समीकरण वाली सीटों पर एक से अधिक को-ऑर्डिनेटरों लगेंगे।
बसपा अध्यक्ष मायावती ने रविवार को बसपा के मंडल व जोनल को-ऑर्डिनेटरों व प्रदेश के जिम्मेदार पदाधिकारियों के साथ लंबी बैठक की। बसपा प्रदेश कार्यालय पर आयोजित इस बैठक में बसपा अध्यक्ष ने संगठन के नए ढांचे की विस्तार से जानकारी दी।