मारीशस ने संयुक्त राष्ट्र के चुनाव सुधार सुझावों को खारिज किया
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/01/navin.jpg)
पोर्ट लुईस (एजेंसी)। मारीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा सुझाए गए चुनाव सुधारों को खारिज कर दिया और कहा कि सुधार लोगों को एकजुट करने के लिए होने चाहिए न कि विभाजित करने के लिए। राष्ट्रीय टेलीविजन पर देश की जनता को नववर्ष का संदेश देते हुए रामगुलाम ने कहा ‘‘चुनाव सुधार आम जनता को प्रभावित करने चाहिए न कि केवल नेताओं को। यह एक जटिल मुद्दा है जिस पर गहन चर्चा की आवश्यकता है।’’मारीशस के कुछ नागरिकों द्वारा संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग (यूएनसीएचआर) में शिकायत करने के बाद संयुक्त राष्ट्र ने मारीशस की चुनाव प्रणाली में सुधार करने का सुझाव दिया था। उन्होंंने कहा ‘‘यह एक बहुत जटिल मुद्दा है जो गहन चर्चा की मांग करता है। जिससे हम उन सुधारों पर सहमत हो सकें जो आधुनिक समाज के हित में हों।’’इससे पहले रामगुलाम ने कहा था कि 46 वर्षों की आजादी के बाद यह समय मारीशस के लोगों के सोचने का है न कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के।