व्यापार
मारुति ने आल्टो 800 का ओणम सीमित संस्करण उतारा

कोच्चि। मारुति ने आल्टो 800 का ओणम सीमित संस्करण आज पेश किया और एक ही दिन में विभिन्न खंडों में 3,000 से अधिक कारों की डिलीवरी की। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि आज सौंपी गई 3,000 कारों में से 1,000 कारों आल्टो संस्करण की थी। आज मलयालम महीने चिंगम का पहला दिन है। मारुति सुजुकी के वाणिज्यिक कारोबारी प्रमुख :दक्षिणी क्षेत्र: राम सुरेश अकेला ने कहा, मारति सुजुकी के लिए केरल एक महत्वपूर्ण बाजार है और आल्टो 800 इस क्षेत्र में हमारा सबसे अधिक बिकने वाला माडल है।