टॉप न्यूज़व्यापार
मारुति ने वाहनों के दाम 9,000 रपये तक बढ़ाये

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने हाल में पेश एस क्रास को छोड़कर अपने वाहनों की कीमत 9,000 रुपये तक बढ़ा दी है। कंपनी ने डीलर मार्जिन का हवाला देते हुए मूल्य में वद्धि की है। मारुति सुजुकी इंडिया :एमएसआई: के एक प्रवक्ता ने कहा कि विभिन्न माडलों की कीमत :एक्स शोरूम: में 3,000 रपये से 9,000 मारुति की वद्धि की गयी है। प्रवक्ता के अनुसार डीलर मार्जिन में सुधार तथा कीमतों को मामूली रूप से ठीक करने के कारण मूल्य में बढ़ोतरी की गयी है। यात्री वाहन खंड में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 45 प्रतिशत से अधिक है। फिलहाल मारुति सुजुकी अल्टो 800 से लेकर महंगी एस-क्रास तक बेच रही है जिसकी कीमत 2़52 लाख रपये से 13़74 लाख रपये :एक्स शोरूम दिल्ली: के बीच है। हालांकि कंपनी ने कहा कि कीमत वद्धि से इस महीने पेश एस-क्रास को अलग रखा गया है।