व्यापार

मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 का उत्सव एडिशन लॉन्च, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे कई नए फीचर्स

मारुति सुजुकी ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार ऑल्टो 800 का उत्सव एडिशन लॉन्च किया है। कार के इस स्पेशल एडिशन की कीमत 3.54 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। फेस्टिव सीजन को देखते हुए कंपनी ने कार को कई अपडेट के साथ लॉन्च किया है। हालांकि उत्सव एडिशन में जो भी बदलाव किए गए वो कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में ही किए गए हैं। मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 का उत्सव एडिशन लॉन्च, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे कई नए फीचर्स

ऑल्टो 800 उत्सव एडिशन कार के LXi और VXi वैरिएंट पर ही आधारित होगा। यह स्पेशल एडिशन नए ग्राफिक्स, रियर व्यू मिरर कवर गार्निश, डोर सील गार्ड और अन्य एसेसरीज जैसे नए फीचर्स जोड़े गए हैं। ऑल्टो 800 उत्सव एडिशन कार के LXi और VXi वैरिएंट पर ही आधारित होगा। यह स्पेशल एडिशन नए ग्राफिक्स, रियर व्यू मिरर कवर गार्निश, डोर सील गार्ड और अन्य एसेसरीज जैसे नए फीचर्स जोड़े गए हैं।
इसमें पुराने मॉडल की तरह ही 796 सीसी का तीन सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 47.3bhp की पावर और 69Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
बता दें कि ऑल्टो 800 के VXi एडिशन में रिमोट कीलेस एंट्री, रियर डोर चाइल्ड लॉक और सेंट्रल डोर लॉकिंग जैसे फीचर्स दिए जाते हैं। ऑल्टो 800 का मुकाबला रेनो क्विड, हुंडई इयॉन और डटसन रेडी-गो से रहता है।

Related Articles

Back to top button