व्यापार
मारुति सुजुकी करने जा रही WagonR में बड़ा बदलाव
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/10/maruti-suzuki-wagonr-7-seater_1509078996.jpeg)
मारुति सुजुकी ने हाल में यह खुलासा किया कि वह भारत के यूटिलिटी व्हीकल (UV) सेग्मेंट में नंबर वन बनना चाहती है। कंपनी की योजना देश में तीन नए यूटिलिटी व्हीकल लॉन्च करने की है, जिसमें Ertiga क्रॉसओवर एमपीवी, WagonR 7-सीटर और एक बड़ी एसयूवी शामिल है। बता दें कि जापान की वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने साल 2013 में इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो के दौरान 7-सीटर कॉन्सेप्ट WagonR की झलक पेश की थी।
![मारुति सुजुकी करने जा रही WagonR में बड़ा बदलाव](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/10/maruti-suzuki-wagonr-7-seater_1509078996.jpeg)
अभी तक इस कार की लॉन्चिंग तारीख का खुलासा नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि भारत में इस कार की लॉन्चिंग 2018 के अंतिम या 2019 के शुरुआती महीनों में उतारा जा सकता है। वैगनआर एमपीवी की कीमत 4.5 लाख रुपए से लेकर 7 लाख रुपए तक हो सकती है।