व्यापार

मारुति सुजुकी ने वापस मंगाई 21 हजार डिजायर

नई दिल्ली (एजेंसी)। कारों के कुछ मॉडल के पिछले पहिए के हब में कोई खराबी आने के कारण मारुति सुजुकी ने भारत में बड़े स्तर पर डिजायर सबकॉम्पैक्ट सिडान वापस मंगाई हैं। कंपनी ने भारत में 21,494 कारें वापस मंगाई हैं और इन कारों को 23 फरवरी से 10 जुलाई 2017 के बीच उत्पादित किया गया है। गौरतलब है कि भारत में मारुति की डिजायर को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।

मारुति सुजुकी ने वापस मंगाई 21 हजार डिजायर

इस रिकॉल की घोषणा करने के साथ ही मारुति सुजुकी ने उपरोक्त समयावधी में बनी सभी 21,494 कारों के मालिकें से संपर्क करना शुरू कर दिया है। कंपनी इस कार की जांच और खामी आने पर उसे दुरुस्त करने के का मुफ्त में भी कर सकती है। कार रिकॉल का हिस्सा है या नहीं, ये जानने के लिए आप मारुति सुजुकी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पता लगा सकते हैं। इसके लिए आप वेबसाइट पर जाएं और 14-अंकों का एमए3 नंबर डालें। इसके बाद कंपनी आपको इस कार के बारे में सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध कराएगी।

Related Articles

Back to top button